सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ”स्वभाव स्वच्छता – संस्कार स्वच्छता

नैनीताल l उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल एवं नगर पालिका नैनीताल ने साथ मिलकर “स्वच्छता अभियान / श्रमदान कार्यक्रम” का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय न्यायमूर्तिगण, उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय
न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा
न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित
न्यायमूर्ति आलोक महरा
द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम के संबंध में उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के सदस्य सचिव प्रदीप मणि त्रिपाठी ने जानकारी दी कि यह अभियान न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी, कार्यपालक अध्यक्ष, उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, के निर्देशानुसार आयोजित किया गया। स्वच्छता शपथ: न्यायमूर्तियों द्वारा उपस्थित समस्त जनसमूह को यह शपथ दिलाई गई कि स्वच्छता न केवल हमारा संवैधानिक अधिकार है, बल्कि यह कर्तव्य भी है, जिसे निभाते हुए हमें अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ रखना चाहिए।
श्रमदान उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय परिसर, नैनीताल पंत सदन आवासीय परिसर तक उपस्थित विशिष्ट व्यक्ति एवं प्रतिभागी: योगेश कुमार गुप्ता, महानिबंधक, उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय अन्य निबंधकगण एवं न्यायालय के समस्त कार्मिक अरुण वोहरा, विशेष कार्याधिकारी रमाकान्त चौधरी, प्रशासनिक अधिकारी उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्मिकगण डी.एस. रावत, अध्यक्ष, उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय बार संघ बिरेन्द्र सिंह रावत, सचिव, बार संघ
अन्य अधिवक्ता गण शामिल थे l नगर पालिका परिषद, नैनीताल से: रोहिताश शर्मा, अधिशासी अधिकारी सुमित कुमार, मुख्य सफाई निरीक्षक पार्षदगण – श्रीमती गजाला, श्रीमती ललिता
पर्यावरण पर्यवेक्षक दिनेश, सुनील कुमार, अमित कुमार पर्यावरण मित्रगण समर्पित सहयोग के साथ श्रमदान में सहभागी रहे।







