प्रशासक ब्लॉक प्रमुख डॉo हरीश सिंह बिष्ट ने मेघावी होनहार छात्र छात्राओं को दी शुभकामनाए, छात्र देश का भविष्य

भीमताल l भीमताल प्रशासक ब्लॉक प्रमुख डाo हरीश सिंह बिष्ट ने उत्तराखंड शिक्षा परिषद रामनगर में 10वीं 12वी परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं प्रेषित की विकास खण्ड के बोहरागाव ग्राम पंचायत के सुमित बिष्ट ने इंटरमीडिएट परीक्षा में 7 वी रैंक हासिल करने पर सुमित एवं परिवारजनों विद्यालय परिवार को बधाई प्रेषित की। सुमित ने अपने गांव बोहरागाव ,विकास खण्ड भीमताल,भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल ,का नाम रोशन किया है । सुमित बिष्ट ने हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में 17 वीं रेंक हासिल की थी ।
सुमित अब इंजीनियरिंग की तैयारी में लगे हैं । उनकी माता श्रीमती चंपा बिष्ट भीमताल ब्लॉक के बोहरागांव की ग्राम प्रधान/प्रशासक हैं । जबकि पिता दिलीप सिंह बिष्ट जिलाधिकारी कार्यालय नैनीताल में होमगार्ड के पद पर तैनात हैं । सुमित कक्षा 9 से भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय में अध्ययनरत थे ।
सुमित की इस उपलब्धि एवं विकास खंड में सभी विद्यालयों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं, अभिभावकों , विद्यालय परिवार को शुभ कामनाएं दी। प्रशासक प्रमुख ने कहा विकास खंड के उत्कृष्ट छात्र छात्राओं को विकास खण्ड स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। कहा शुभकामना देने में हिमांशु पांडे,ग्राम प्रधान प्रशासक चंपा बिष्ट,रजनी रावत, शशि चनियाल, जानकी चनियाल, हेमा आर्य, राधा कुल्याल, लता पलड़िया, जया बोहरा, अमित कुमार, लक्ष्मण गंगोला, पूरन भट्ट, गणेश जोशी, कमला देवी, रेनू मेहरा, कमलेश, अनीता प्रकाश, कलावती थापा,रानी कोटलिया, निर्मला वोरा,गोविंद राणा, श्याम मेहरा, मनमोहन कनवाल, धर्मेंद्र शर्मा, दिनेश,सहित अनेकों जनप्रतिनिधियों शिक्षकों विकास खंड परिवार ने शुभ कामनाएं प्रेषित की

Advertisement