कुमाऊँ विश्वविद्यालय परिसर में अतिक्रमण व सुरक्षा गेट तोड़ने का मामला, प्रशासन ने की कानूनी कार्रवाई की तैयारी

नैनीताल। कुमाऊँ विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर में स्थित एस.आर.महिला छात्रावास की ओर जाने वाले मार्ग पर असामाजिक एवं अराजक तत्वों के प्रवेश को रोकने और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लोहे का गेट लगाया गया था।
दिनांक 23 सितम्बर 2025 की शाम लगभग 4 बजे कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने अपने 4-5 साथियों के साथ इस गेट को बलपूर्वक हटाकर नुकसान पहुँचाया। इस दौरान महिला छात्रावास के समीप नियुक्त सुरक्षा कर्मियों एवं मजदूरों के साथ अभद्रता एवं धमकी देने की भी घटना घटी। विश्वविद्यालय के कुलसचिव द्वारा थानाध्यक्ष तल्लीताल को अवगत कराया गया है कि उक्त व्यक्तियों द्वारा धमकी दी गयी है कि इस स्थान पर पुनः गेट लगाया गया तो उसी प्रकार तोड़ा जाएगा, इससे परिसर की सुरक्षा व्यवस्था गंभीर रूप से प्रभावित हो सकती है तथा महिला छात्रावास में निवासरत छात्राओं की सुरक्षा पर गंभीर खतरा उत्पन्न हो सकता है।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह गेट विश्वविद्यालय की 5.61 एकड़ भूमि/सम्पत्ति पर लगाया गया था, जिसका सीमांकन राजस्व विभाग द्वारा किया जा चुका है। गेट को हटाना विश्वविद्यालय की सम्पत्ति को क्षति पहुँचाने की श्रेणी में आता है।
इस घटना पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने कड़ा संज्ञान लिया है और अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। साथ ही, प्रशासन ने पुलिस से आग्रह किया है कि दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिक सूचना दर्ज करते हुए शीघ्र विधिक कार्रवाई की जाए और एस.आर. महिला छात्रावास को जाने वाले मार्ग पर पुनः सुरक्षा के दृष्टिगत लोहे का गेट लगाने एवं पर्याप्त पुलिस सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए। जिससे छात्राओ के साथ कोई अप्रिय घटना घटित होने से रोका जा सके।

Advertisement