आदि कैलाश यात्रा चतुर्थ दल के पर्यटक आवास गृह पिथौरागढ़ पहुंचने पर कुमाऊँ मंडल विकास निगम के प्रबंधक दिनेश गुरुरानी के नेतृत्व में निगम कर्मचारियों ने माला डालकर व जूस पिलाकर यात्रियों का स्वागत किया

पिथौरागढ़ l आदि कैलाश यात्रा चतुर्थ दल के पर्यटक आवास गृह पिथौरागढ़ पहुंचने पर कुमाऊँ मंडल विकास निगम के प्रबंधक दिनेश गुरुरानी के नेतृत्व में निगम कर्मचारियों ने माला डालकर व जूस पिलाकर यात्रियों का स्वागत किया। यात्रियों ने पर्यटक आवास गृह परिसर में स्थित शिव मंदिर में प्रार्थना की। दिनेश गुरु रानी ने यात्रियों को हिमालय बचाओ अभियान के तहत शपथ दिलाई व शपथ रजिस्टर भरवाया। यात्रियों को उच्च हिमालय क्षेत्र में गंदगी न करने व वहां पड़े हुए कूड़े को इकट्ठा कर लाकर उसका धारचूला में निस्तारण करने के लिए भी शपथ दिलाई। गुरु रानी द्वारा यात्रियों को छह पौधे दिए गए ?जो यात्रियों के द्वारा काला पानी, नाभीढांग व जौलिगकौग में लगाए जाएंगे। यात्रियों ने निगम की व्यवस्थाओं की सराहना की यात्रा दल में 31 यात्री शामिल हैं जिसमे15 महिलाएं हैं। यात्रा दल के कोऑर्डिनेटर योगेश सिंह गर्ब्यांलहैं ।यात्रा दल का स्वागत करने वालों में वेद प्रकाश, विजय हर सिंह, शेर सिंह, नरेंद्र थापा गोपाल सौरव खोलिया भगवान सिंह नीरज सहित निगम कर्मि उपस्थित रहे।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad