अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमायूँ मण्डल नैनीताल गजेन्द्र सिंह सौन ने गुरुवार को जीजीआईसी रानीखेत का औचक निरीक्षण कर पठन-पाठन का जायजा लिया

रानीखेत l अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमायूँ मण्डल नैनीताल गजेन्द्र सिंह सौन ने गुरुवार को जीजीआईसी रानीखेत का औचक निरीक्षण कर पठन-पाठन का जायजा लिया। उन्होंने विद्यालय में प्रतिवर्ष गिरती छात्र संख्या पर चिन्ता जाहिर करते हुये बच्चों के प्रवेश नामांकन हेतु विशेष अभियान चलाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने छात्राओं के अधिगम स्तर को और बेहतर बनाये जाने हेतु शिक्षकों एवं प्रधानाचार्यों को निर्देशित भी किया। ए०डी० ने विद्यालय के प्रत्येक कक्षा-कक्षों में जाकर बच्चों का बौद्धिक स्तर की जानकारी ली तथा कई बच्चों से प्रश्नों के उत्तर जानने की कोशिस की। जिस पर बच्चों ने सवालों के सन्तोषजनक उत्तर दिये। उन्होंने कहा छात्राओं के पठन-पाठन पर कडे मेहनत किये जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा विद्यालय का शैक्षणिक स्तर और बेहतर बनाये जाने की आवश्यकता है ताकि विद्यालय में अधिक से अधिक छात्रायें प्रवेश ले सके। उन्होंने कहा वर्तमान में विद्यालय में 136 छात्रसंख्या होना सोचनीय विषय है। जबकि विद्यालय में पर्याप्त संख्या में शिक्षक मौजूद हैं। इस पर विशेष ध्यान दिये जाने की आवश्यकता है। इस दौरान उनके द्वारा प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों से कड़े मेहनत किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण में वरिष्ठ वैयक्तिक अधिकारी जगमोहन रौतेला आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस सरोवर नगरी में पर्यटकों का स्वागत करती है, 24 घंटे सुरक्षा में तैनात
Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement