अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमायूँ मण्डल गजेन्द्र सिंह सौन ने गुरूवार को कोटाबाग विकासखण्ड के अन्र्तगत राजकीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर पठन-पाठन का जायजा लिया

अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमायूँ मण्डल गजेन्द्र सिंह सौन ने गुरूवार को कोटाबाग विकासखण्ड के अन्र्तगत राजकीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर पठन-पाठन का जायजा लिया। इस दौरान उनके द्वारा शिक्षकों के साथ बैठक भी आहूत की गयी। उन्होंने प्रधानाचार्यो से शिक्षको के साथ मासिक बैठक कर उनकी समस्याओं का समाधान करने के निर्देश भी दिये।
अपर निदेशक ने राजकीय इन्टर कालेज बैलपडाव में कक्षा-कक्षों में जाकर स्कूली बच्चों से सवाल-जवाब किये। उन्होंने प्रधानाचार्य से पढाई को रुचिपूर्ण और प्रभावी बनाये जाने के निर्देश के साथ स्कूल प्रशासन से शैक्षणिक और व्यवस्थागत सुधारों के प्रति सजग रहने की बात कही। इस दौरान उनके द्वारा शिक्षकों की समस्यायें भी सुनी तथा उनके साथ बैठक की। उक्त विद्यालय में 176 बच्चें पंजीकृत हैं विद्यालय में प्रधानाचार्य के साथ प्रवक्ता के 01 तथा 02 सहायक अध्यापक के पद रिक्त चल रहे हैं।
ए०डी० ने राजकीय इन्टर कालेज पवलगढ में भी शिक्षकों के साथ बैठक आहूत की। उन्होंने शिक्षकों से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान किये जाने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने शिक्षकों की चॉक डाउन हड़ताल पर बातचीत की। उन्होंने शिक्षकों से बच्चों को पठन-पाठन कराये जाने को कहा। इस विद्यालय में 117 बच्चे पंजीकृत हैं। विद्यालय में प्रधानाचार्य के साथ प्रवक्ता के 03 तथा 01 सहायक अध्यापक के पद रिक्त है। निरीक्षण में वरिष्ठ वैयक्तिक अधिकारी जगमोहन रौतेला मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  विट्टोरे कप 2025 शुरू हुआ
Advertisement
Ad
Advertisement