अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमायूँ मण्डल नैनीताल गजेन्द्र सिंह सौन ने गुरुवार को राजकीय इन्टर कालेज चॉफी नैनीताल में नव प्रवेशी छात्र/छात्राओं एवं अभिभावकों से संवाद स्थापित किया

नैनीताल l राजकीय विद्यालयों में स्कूली बच्चों की छात्र संख्या बढ़ाने के लिये सोमवार को प्रत्येक विद्यालयों में प्रवेश उत्सव मनाया गया। प्रवेश उत्सव के अनुश्रवण हेतु विभाग द्वारा विकासखण्ड वार अधिकारी नामित किये गये थे। अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमायूँ मण्डल नैनीताल गजेन्द्र सिंह सौन ने गुरुवार को राजकीय इन्टर कालेज चॉफी नैनीताल में नव प्रवेशी छात्र/छात्राओं एवं अभिभावकों से संवाद स्थापित किया। उन्होंने सरकारी विद्यालयों में अभिभावकों से अपने पाल्यों को प्रवेश दिलाये जाने का आहवान किया।अपर निदेशक ने कहा प्रवेश उत्सव के चलते अधिकांश अभिभावकों ने अपने बच्चों का प्रवेश राजकीय विद्यालयों में कराया है। उन्होंने कहा जिन राजकीय विद्यालयों में भौतिक संसाधनों एवं शिक्षकों की कमी है। उसकी पूर्ति की जा रही है। उन्होंने प्रधानाचार्य शिक्षकों से स्कूली बच्चों के पठन-पाठन पर विशेष ध्यान देते हुये अभिावकों से भी अपने बच्चों के प्रति सजग रहने का अनुरोध किया। इस अवसर पर उनके द्वारा नये प्रवेशार्थी बच्चों को पुरस्कार वितरित करते हुये शैक्षिक योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ विद्यालय विकास योजना नामांकन वृद्धि पर विचार विमर्श किया।
इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी केना चौहान, प्रधानाचार्य प्रदीप तिवारी, जिला पंचायत सदस्य चनौतिया, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जगमोहन रौतेला सहित अभिभावक एवं क्षेत्रीय जनता आदि उपस्थित थे।