अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊँ मण्डल अम्बादत्त बलोदी ने सोमवार को प्रधानमंत्री के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के अन्र्तगत राजकीय इन्टर कालेज खैरना में प्रतिभाग किया

नैनीताल l अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊँ मण्डल अम्बादत्त बलोदी ने सोमवार को प्रधानमंत्री जी के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के अन्र्तगत राजकीय इन्टर कालेज खैरना में प्रतिभाग किया। इस दौरान उन्होंने स्कूली बच्चों को तनावमुक्त होकर परीक्षायें सम्पादित किये जाने हेतु कई जानकारियां दी। अपर निदेशक ने विद्यालय के निरीक्षण के दौरान शिक्षकों की बैठक भी ली। इस दौरान उन्होंने प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों से बच्चों के शैक्षिक अधिगम स्तर को और बेहतर बनाये जाने के निर्देश दिये। अपर निदेशक ने परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जी द्वारा छात्र/छात्राओं को दी गयी जानकारियों को ध्यान पूर्वक मनन करने को कहा। इस दौरान वचुअल स्टुडियों से प्रसारित कार्यक्रम को स्कूली बच्चों के साथ विद्यालय के शिक्षकों के बीच अपर निदेशक द्वारा भी सुना गया। उन्होंने कहा प्रत्येक छात्र/छात्रायें तनावमुक्त होकर परीक्षाओं में बैठे। उन्होंने कहा परीक्षा से पूर्व प्राप्त समय में प्रश्नों का अच्छे से अध्ययन करके तभी प्रश्नपत्र को आरम्भ करें।ए०डी० ने विद्यालय के जर्जर भवन का तत्काल प्रस्ताव जनपदीय अधिकारियों को प्रेषित किये जाने के निर्देश भी दिये। विद्यालय में सहायक अध्यापक एल०टी० के पदो पर सभी शिक्षक कार्यरत है। जबकि प्रवक्ता के 06 पद रिक्त चल रहे है। जिनमें से 05 अतिथि शिक्षक कार्यरत है। जबकि चतुर्थ श्रेणी के पद रिक्त चल रहे है। उन्होंने कहा रिक्त पदों पर शीघ्र कार्यवाही की जायेगी। विद्यालय में वर्तमान में 236 बच्चे अध्ययनरत है। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जगमोहन रौतेला साथ थे।

यह भी पढ़ें 👉  सरकार 100 से अधिक पदकों को लाने का दावा कर रही है सरकार को पदक जीतने वाले उन सभी खिलाड़ियों के मूल निवास भी बताने चाहिए।यशपाल आर्य नेता प्रतिपक्ष
Advertisement
Advertisement