अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं मण्डल नैनीताल एस पी सेमवाल ने मंगलवार को जीआईसी एवं जीजीआईसी का औचक निरीक्षण कर पठन पाठन का जायजा लिया।

चम्पावत l अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं मण्डल नैनीताल एस पी सेमवाल ने मंगलवार को जीआईसी एवं जीजीआईसी का औचक निरीक्षण कर पठन पाठन का जायजा लिया। इसके अलावा मुख्य शिक्षा अधिकारी चम्पावत के दफ्तर का निरीक्षण कर अधिकारियों व कर्मचारियों से शासकीय कार्यों का समय से निष्पादन करने के निर्देश दिए। अपर निदेशक ने जीआईसी में कक्षा कक्षों में जाकर शिक्षण गतिविधियों का अवलोकन किया और बच्चों से विषय आधारित प्रश्न पूछे। उन्होंने विधालय के प्रधानाचार्य उम्मेद सिंह बिष्ट द्वारा विधालय हित में किये गये कार्यों के लिए उनकी प्रशंसा की। ए डी ने जीजीआईसी का भी निरीक्षण किया छात्राओं से संवाद स्थापित किया। स्कूल प्रशासन से शैक्षणिक व्यवस्थागत सुधारों के प्रति सजग रहने को कहा। ए डी ने सीईओ कार्यालय में कार्मिकों से शासकीय कार्यों का समयानुसार निष्पादन करने को निर्देशित किया। इस दौरान मुख्य शिक्षा अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट जिला शिक्षा अधिकारी पीएस जंगपांगी मुख्य वैयक्तिक अधिकारी जगमोहन रौतेला कैलाश नाथ महन्त सन्तोष कुमार उप्रेती मालविका पन्त महेंद्र नाथ मिन्टू राणा उषा विष्ट मनोज आदि मौजूद थे।










