अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं मण्डल एस पी सेमवाल ने सोमवार को मालधनचौड क्षेत्र में स्थित विद्यालयों के अलावा जीजीआईसी काशीपुर का औचक निरीक्षण किया।

नैनीताल l अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं मण्डल एस पी सेमवाल ने सोमवार को मालधनचौड क्षेत्र में स्थित विद्यालयों के अलावा जीजीआईसी काशीपुर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कक्षा कक्षों मैं जाकर पठन पाठन का जायजा लेते हुए बच्चों से किताबी ज्ञान से सम्बंधित कई प्रश्नों के जवाब सवाल पूछे। जिसका स्कूली बच्चों ने सन्तोष जनक उत्तर दिये। जीजीआईसी मालधनचौड में स्कूल प्रशासन और शैक्षणिक व्यवस्थागत सुधारों के प्रति प्रधानाचार्य के कार्यों की सराहना की। अपर निदेशक ने जीजीआईसी काशीपुर में प्रधानाचार्य गीता जायसवाल से विद्यालय में कक्षा कक्षों की कमी को देखते हुए अतिरिक्त कक्षा कक्षों हेतु प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने विधालय में बच्चों का बौद्धिक स्तर भी परखा। ए डी ने जीआईसी देवीपुरा जीआईसी मालधनचौड में भी पठन पाठन का जायजा लिया। शिक्षकों के साथ बैठक कर समस्याओं के बारे मैं जानकारी ली। अपर निदेशक ने जीजीआईसी मालधनचौड में प्रत्येक कक्षा कक्षों में जाकर बच्चों से सवाल पूछे। बच्चों का शैक्षणिक स्तर अच्छा था। प्रधानाचार्य सपना सिंह द्वारा विधालय स्तर पर किए गये कार्यों के लिए उन्हें एवं शिक्षकों को शाबाशी दी। निरीक्षण में वैयक्तिक अधिकारी जगमोहन रौतेला आदि मौजूद थे









