अपर निदेशक प्रारम्भिक / माध्यमिक शिक्षा कुमाऊँ मण्डल नैनीताल अम्बादत्त बलोदी ने शनिवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय, धनपुर बैलपड़ाव का औचक निरीक्षण किया।

नैनीताल l अपर निदेशक प्रारम्भिक / माध्यमिक शिक्षा कुमाऊँ मण्डल नैनीताल अम्बादत्त बलोदी ने शनिवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय, धनपुर बैलपड़ाव का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सुबह 935 बजे तक शिक्षक विद्यालय पहुंचे ही नहीं थे। आगंनबाडी कार्यकर्ती एवं भोजन माता बच्चों को प्रार्थना करा रही थी जिसके चलते ए०डी० ने सम्बन्धित शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुये खण्ड शिक्षा अधिकारी कोटाबाग से पूरी रिपोर्ट तलब की है।अपर निदेशक ने बताया प्राथमिक विद्यालय, धनपुर में 52 बच्चे पंजीकृत है। जबकि तीन शिक्षक विद्यालय में कार्यरत हैं। जिसमें एक शिक्षक प्रशिक्षण में गये हुये थे दो शिक्षक विद्यालय समय पर पहुंचे ही नहीं थे। उन्होंने कहा जनपदीय एवं खण्ड स्तरीय अधिकारियों को विद्यालयों का औचक निरीक्षण समय-समय पर किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। उसके बावजूद भी विद्यालय समय पर शिक्षकों का नहीं पहुंचना घोर लापरवाही को दर्शाता है। उन्होंने खण्ड शिक्षा अधिकारी से सम्बन्धित शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस भेजने के उपरान्त कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये हैं। अपर निदेशक ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय, नयागांव, कोटबाग का भी निरीक्षण किया। विद्यालय में 26 बच्चे पंजीकृत थे। जबकि 02 शिक्षक विद्यालय में अध्यापन कार्य करा रहे थे। उन्होंने प्रधानाध्यापक से विद्यालय में छात्रसंख्या में वृद्धि किये जाने हेतु विशेष प्रयास किये जाने के निर्देश दिये।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविद्यालय के कर्मचारी प्रतिनिधियों द्वारा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर दीवान सिंह रावत को भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी द्वारा प्रतिष्ठित फेलो का नेशनल अकैडमी (एफ एन ए) सम्मान प्राप्त होने पर प्रशासनिक भवन में पुष्पगुच्छ देकर बधाई दी।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement