अभिनेता राहुल देव ने कैंची धाम पहुंचकर बाबा नीम करोली महाराज के दर्शन किए

भवाली। बॉलीवुड अभिनेता हर दिन कैची धाम दर्शनों को पहुँच रहे हैं। जिससे स्थानीय व्यापारियों होटल व्यवसाइयों में खुशी की लहर है। गुरुवार रात अभिनेता राहुल देव कैची दर्शन के बाद भीमताल रोड़ फरसौली स्थित ओक सेडो प्रबंधक मधु सुधन चन्द्रा के होटल पहुँचे। उन्होंने होटल में नाश्ता कर प्रकृति का आनंद लिया। कहा कि कैची के दर्शन करने आये थे, कहा पहाड़ के लोग व होटल बहुत अच्छे हैं। जल्द दोबारा दर्शनों के लिए आएंगे।

Advertisement
Ad Ad
Advertisement