अनियमितता पाए जाने पर कई मेडिकल स्टोर के लाइंसेंस निलंबन की कार्रवाई

नैनीताल। नैनीताल के कई मेडिकल स्टोरों पर औषधि नियंत्रण विभाग की ओर से औचक छापेमारी की गई। अनियमितता पाए जाने पर विभाग की ओर से कई मेडिकल स्टोर के लाइसेंस निलंबन के लिए कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के निर्देश पर बृहस्पतिवार को औषधि नियंत्रण विभाग की ओर से नैनीताल में स्थित मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की। जिसमें हिमानी मेडिकल स्टोर, सांई संजीवनी मेडिकोज, प्रकाश मेडिकल स्टोर, पॉपुलर मेडिकोज पर औषधि के क्रय विक्रय अभिलेखों का सत्यापन न होने पर औषधि का रखरखाव मानकों के अनुरूप नहीं पाया गया। साथ ही फार्मासिस्ट की उपलब्धता भी नहीं पाई गई। जिसके चलते वरिष्ठ औषधि निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट ने बताया कि मेडिकल स्टोरों के लाइसेंस निलंबन की संस्तुती के साथ-साथ क्रय विक्रय पर रोक लगाए जाने की कार्रवाई की है। अन्य मेडिकल स्टोर मोहिंदर केमिस्ट, राम सिंह संत सिंह व अन्य को बिल काटने व औषधि के उचित भंडारण के संबंध में निर्देशित किया । साथ ही हिमानी मेडिकल और राम सिंह संत सिंह मेडिकल प्रतिष्ठानों से दो-दो औषधी के नमूने जांच के लिए उठाए गए। टीम में वरिष्ठ औषधि निरीक्षक नीरज कुमार भी शामिल थे। संवाद


Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad