पर्यटक से आईडी नहीं लेने पर गेस्टहाउस स्वामी के खिलाफ कार्रवाई

नैनीताल। नैनीताल के एक गेस्टहाउस में पर्यटक की आईडी नहीं लेने व उसकी कोई जानकारी नहीं रखना गेस्ट हाउस संचालक को महंगा पड़ गया। पुलिस ने गैस्ट हाउस संचालक के खिलाफ पांच हजार की चालानी कार्रवाई की है। बता दें कि एसएसपी के निर्देश पर तल्लीताल पुलिस ने तल्लीताल क्षेत्र के होम स्टे व गैस्ट हाउसों में चैकिंग अभियान शुरू कर दिया है। बुधवार को एसओ रमेश बोरा के नेतृत्व में पुलिस ने कॉलेज के समीप बने गेस्ट हॉउस व होम स्टे का निरीक्षण किया। इस दौरान कॉलेज के समीप व्हाइट हाउस नामक गैस्ट हाउस में संचालक की ओर से वहां ठहरने वाले कस्टमर की आईडी नहीं ली गई थी। ना ही उनकी कोई जानकारी अंकित की थी। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई कर डाली। एसओ रमेश बोरा ने बताया कि व्हाइट हॉउस गैस्ट हाउस के संचालक निर्भय प्रताप के खिलाफ पांच हजार की नकद चालानी कार्रवाई की गई है।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 को लेकर चलाया जा रहा राज्य में अनूठा पौधारोपण आंदोलन आज 210 वे दिन भी जारी रहा।
Advertisement