यातायात नियमों का उलंघन करने पर 80 के खिलाफ कार्रवाई

नैनीताल। नगर में यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस ने रविवार को 80 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। इसमें चार वाहन सीज किए हैं, जबकि 76 के चालान किये गए हैं।
वीकेंड के चलते रविवार को भी शहर में भीड़भाड़ रही। जिसके चलते पुलिस ने अभियान चलाकर यातायात व्यवस्थित किया। इस दौरान पुलिस ने सड़कों के किनारे पार्क वाहन, मॉलरोड से सवारी बैठाने वालों, बिना हैलमेेट बाइक चलाने व गलत दिशा में वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। कोतवाल हरपाल सिंह ने बताया कि मल्लीताल क्षेत्र में 56 वाहन स्वामियों के चालान किए। वहीं एसओ रमेश बोरा ने बताया कि यातायात नियमों का उलंघन करने पर तल्लीताल में 20 वाहन स्वामियों के खिलाफ चालानी कर्रवाई व चार वाहन सीज किये हैं।

Advertisement