बाजार में हुड़दंग काटने पर 11 पर्यटकों के खिलाफ कार्रवाई
नैनीताल। मल्लीताल बाजार क्षेत्र में हुड़दंग काटना पर्यटकों को महंगा पड़ गया। पुलिस ने 11 पर्यटकों के खिलाफ कार्रवाई की।जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार देर रात को मल्लीताल बाजार में राजस्थान से घूमने आए युवक चलते हुए हंगामा करने लगे। इस दौरान कई लोगों ने उनको रात को हल्ला करने पर टोका लेकिन वह आगे जाकर और ज़्यादा हंगामा करने लगे। बीच बाजार हल्ला करने पर लोगों ने पुलिस को सूचित कर दिया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने पर्यटकों को पकड़कर फटकार लगाई। एसएसआई दीपक बिष्ट ने बताया कि राजस्थान भीलवाड़ा निवासी महिपाल सिंह राठौर, राजू, कमल सिंह, चिराग, अंकुर शर्मा, प्रदीप, बिज्जू शर्मा,अक्षय, राजीव, रणवीर सिंह व विक्रम के खिलाफ पुलिस एक्ट में कार्रवाई की है।
Advertisement
Advertisement