मारपीट मामले में फरार वारंटी गिरफ्तार, भेजा जेल
नैनीताल। नैनीताल में बीते कुछ माह से मारपीट मामले में फरार वारंटी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।जानकारी के अनुसार बीते कुछ माह से मारपीट मामले में वारंटी मल्लीताल स्टाफ हाउस मल्लीताल निवासी राहुल सिंह (22) फरार चल रहा था। कोर्ट में पेशी के बाद भी युवक कोर्ट में गैरहाजिर रहा। जिसके बाद कोर्ट ने युवक के खिलाफ वारंट जारी कर दिया। एसआई हरीश सिंह ने बताया कि वारंटी राहुल को पुलिस ने मल्लीताल रिक्शा स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 325 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज था। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
Advertisement



Advertisement