भारी बर्फबारी के बीच आम आदमी पार्टी ने चलाया जनसंपर्क अभियान

नैनीताल:::: 58 विधानसभा नैनीताल से आम आदमी प्रत्याशी हेम आर्या के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने डोर टू डोर प्रचार किया। वही तेज लगातार हो रही बर्फबारी के बीच में कार्यकर्ताओं ने जोश व उमंग के साथ व कोविड 19 की गाइडलाइन सामाजिक दूरी व सेनिटाइजर जैसे नियमो का पालन करते हुए जनसंपर्क करते हुए पार्टी के पक्ष में मत करने की अपील की।

यह भी पढ़ें 👉  वेगा ज्वेलर्स राजपुर रोड, देहरादून की ओर से (5 सितम्बर) शिक्षक दिवस के शुभअवसर 40 शिक्षिकाएं एवं शिक्षकगणों को सर्वोत्तम शिक्षक के रूप में सम्मानित किया गया

गुरुवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने एटीआई, सैनिक स्कूल ,पिटरिया , शेरवानी में तेज बर्फबारी के बीच जनसंपर्क अभियान किया । वही दूसरी ओर प्रत्याशी हेम आर्या ने तेज बारिश और बर्फबारी के बीच ओडाबासकोट, हरीनगर , जगहों में जनसंपर्क किया।


 जनसंपर्क अभियान के दौरान फिज़ा,दीपा ,विनय,अजय,प्रियांशी,सूरज,रेखा ,मुन्नी,भावना, आदि कार्यकर्ता रहे।
Advertisement