‘नशा मुक्ति एवं मादक पदार्थों के दुरुपयोग के विरुद्ध जागरूकता विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया

नैनीताल l ‘नशा मुक्ति एवं मादक पदार्थों के दुरुपयोग के विरुद्ध जागरूकता विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम चिकित्सालय के परामर्शदाताओं (Counsellors) के सहयोग से आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य श्री ए. के. एस. गौड़ द्वारा की गई तथा कार्यक्रम का संचालन श्रीमती भावना पंत, विभागाध्यक्ष, बेसिक साइंस द्वारा किया गया। चिकित्सालय की ओर से Psychiatrist Dr- Garima Kandpal] NTCP Counsellor Meghana Parwal तथा Social Worker Harendra Singh Kharayat ने नशे के दुष्प्रभावों, कारणों और उससे बचाव के उपायों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। उन्होंने बताया कि नशा व्यक्ति के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य दोनों पर बुरा प्रभाव डालता है और समाज के लिए एक गंभीर चुनौती बन चुका है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री ए. के. एस. गौड़ ने अपने अध्यक्षीय उ‌द्बोधन में कहा कि युवाओं को नशे से दूर रहकर अपने जीवन को सार्थक दिशा में अग्रसर करना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों से नशामुक्त समाज निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में संस्था परिवार की ओर से श्रीमती लक्ष्मी गोस्वामी, श्री मुकेश कुमार, व्याख्याता, श्री कमल पंत कर्म० अनुदेशक व बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और विशेषज्ञों से संवाद किया। अंत में सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया तथा नशामुक्त जीवन का संकल्प लिया गया।

Advertisement