शतरंज प्रतियोगिता में प्रियांशु बिष्ट रहे विजेता डी एस बी परिसर नैनीताल के शारीरिक शिक्षा विभाग में आयोजित दो दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

नैनीताल l शतरंज प्रतियोगिता में प्रियांशु बिष्ट रहे विजेता l डी एस बी परिसर नैनीताल के शारीरिक शिक्षा विभाग में आयोजित दो दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफ़ेसर संजय पंत जी के द्वारा किया गया तथा खेलों में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया व छात्र जीवन में शतरंज को मानसिक विकास के लिए उपयोगी बताया।
प्रोफ़ेसर प्रोफ़ेसर ललित तिवारी के द्वारा शतरंज के इतिहास पर प्रकाश डाला। आज प्रतियोगिता का फ़ाइनल मुक़ाबला प्रियांशु बिष्ट (एम काम तृतीय) सेमेस्टर तथा वैभव जोशी (बीपीईएस प्रथम ) सेमेस्टर के मध्य खेला गया जिसमें प्रियांशु बिष्ट ने विजय प्राप्त की। इस अवसर पर डॉक्टर संतोष कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में स्थान पाने वाले खिलाड़ियों को राष्ट्रीय खेल दिवस में पुरस्कृत किया जाएगा।
इस अवसर पर प्रोफ़ेसर नीलू ।, प्रोफ़ेसर सुषमा टम्टा, डॉक्टर विजय कुमार ,अनिता बोरा अपूर्व बेस्ट ललित आदि उपस्थित थे।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  चारधाम यात्रा के बेहतर प्रबंधन, वनाग्नि को रोकने और पेयजल की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए- मुख्यमंत्री, आगामी मानसून सीजन के दृष्टिगत भी सभी सुरक्षात्मक उपाय किये जाएं, आधार कार्ड, वोटर आईडी, बिजली-पानी कनेक्शन जैसी सुविधाएं अनधिकृत रूप से प्रदान करने वाले कार्मिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
Ad Ad Ad
Advertisement