मॉल रोड में दुकान के ऊपर गिरा पेड़

नैनीताल। बीती रात तेज बारिश के कारण मॉल रोड में दुकान के पीछे से एक पेड़ गिर गया।पेड़ भारी भरकम होने के कारण बिजली के तारो और दूसरे पेड़ में फँस गया।ग़नीमत रही कि पेड़ सड़क पर नहीं गिरा नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। पेड़ गिरने से दो दुकानें हल्की क्षतिग्रस्त हुई हैं। जिसमें एक दुकान नन्द लाल गिफ़्ट शॉप और दूसरी रिआज अहमद शूट शॉल की दुकान है। पेड़ बिजली के तारों में फँसे होने के कारण ऊर्जा निगम की ओर पेड़ को हटाया जा रहा है। ऊर्जा निगम एसडीओ प्रियंक पांडे ने बताया कि सूचना के बाद कर्मचारियों को भेजकर पेड़ की टहनियों को कटवाने का काम किया जा रहा है।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  विकास कार्यों हेतु वर्तमान वित्तीय वर्ष में आवंटित धनराशि को सभी विभाग आगामी फरवरी मांह तक शत प्रतिशत व्यय करना सुनिश्चित करें, भौतिक प्रगति के साथ-साथ वित्तीय प्रगति भी हो इस हेतु अधिकारी व्यक्तिगत रुचि लेते हुए कार्यों को समय पर संपादित करें, जनहित के मामलों को देखते हुए बिना किसी प्रकार की देरी किए अधिकारी स्वयं निर्णय लेते हुए सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति तक समय पर उपलब्ध कराएं, निर्माण कार्य पूर्ण होने पर कार्यस्थल पर संबंधित विभाग कार्य व योजना का नाम कुल लागत संबंधित शिलापट अवश्य लगाएं जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल।
Ad