आयुष्मान आरोग्य मंदिर नाईसील और मेहरागांव भीमताल नैनीताल सीएचओ हीरा एएनएम कौशल्या द्वारा एक एक टीबी मरीज को गोद लिया गया

नैनीताल l आयुष्मान आरोग्य मंदिर नाईसील और मेहरागांव भीमताल नैनीताल सीएचओ हीरा एएनएम कौशल्या द्वारा एक एक टीबी मरीज को गोद लिया गया, जिसके अंतर्गत मरीज को उपचार एवं पोषण में सहायता प्रदान की गई। उन्हें पोषण सामग्री, चिकित्सा सहायता, मानसिक व सामाजिक सहयोग प्रदान किया गया तथा समय पर दवाइयां लेने के महत्व के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। साथ ही मरीज की काउंसलिंग भी की गई l

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड राज्य की रजत जयंती के स्थापना के उपलक्ष्य में पटवाडांगर संस्थान में विषेष कार्यक्रम का आयोजन, उत्तराखण्ड राज्य में मत्स्य पालन, विभिन्न प्रकार के मषरूम की खेती, बॉयोटेक्नोलॉजी, स्टार्ट अप, स्वरोजगार व मिट्टी रहित की खेती की अपार संभावनाएं।
Ad
Advertisement