आयुष्मान आरोग्य मंदिर नाईसील और मेहरागांव भीमताल नैनीताल सीएचओ हीरा एएनएम कौशल्या द्वारा एक एक टीबी मरीज को गोद लिया गया

नैनीताल l आयुष्मान आरोग्य मंदिर नाईसील और मेहरागांव भीमताल नैनीताल सीएचओ हीरा एएनएम कौशल्या द्वारा एक एक टीबी मरीज को गोद लिया गया, जिसके अंतर्गत मरीज को उपचार एवं पोषण में सहायता प्रदान की गई। उन्हें पोषण सामग्री, चिकित्सा सहायता, मानसिक व सामाजिक सहयोग प्रदान किया गया तथा समय पर दवाइयां लेने के महत्व के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। साथ ही मरीज की काउंसलिंग भी की गई l
Advertisement

Advertisement