एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया

देहरादून l उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के आदेश अनुसार एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून के निर्देशन में प्राविधिक कार्यकर्ता उमेश्वर सिंह रावत द्वारा चाइल्ड फ्रेंडली लीगल सर्विस फॉर चिल्ड्रन स्कीम 2024 के तहत एक विशेष शिविर का आयोजन स्थानीय भवानी बालिका इंटर कॉलेज बल्लूपुर देहरादून में आयोजित किया गया। इस शिविर में कॉलेज की छात्राओ के अतिरिक्त डीडी कॉलेज के 30 प्रशिक्षु अध्यापक भी उपस्थित थे शिविर के मुख्य अतिथि श्री नीतिश चंद्र भदोला असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून थे। श्री भदोला ने छात्राओं एवं प्रशिशु अध्यापकों को बताया कि बच्चों के सामाजिक अधिकार, कानूनी अधिकार इसी स्कीम के तहत आते हैं। उन्होंने छात्रों का आह्वान किया कि अगर आपके साथ कहीं भी कोई गलत घटना घटती है तो इसकी सूचना आप तुरंत पुलिस को दें। उन्होंने बताया की यह स्कीम चाइल्ड फ्रेंडली लीगल नालसा की एक स्कीम है। उन्होंने छात्रों को बताया कि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे कोई अपराध करते हैं तो इसकी सुनवाई किशोर न्याय बोर्ड में होती है। उन्होंने बताया पोसो एक्ट लड़का एवं लड़की दोनों पर लागू होता है। पोक्सो एक्ट के तहत कम से कम 3 साल एवं आजन्म कारावास की सजा होती है। शिविर में प्राविधिक कार्यकर्ता उमेश्वर सिंह रावत ने छात्रों को नालसा टोल फ्री नंबर 15100, साइबर अपराध, एवं 10 में 2025 को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जानकारी दी तथा लोक अदालत के पंपलेट भी छात्राओं के मध्य बाटे। इस अवसर पर शिविर में कॉलेज की प्रधानाचार्या श्रीमती अनिता जोशी, डीडी कॉलेज निबू की प्रोफेसर डॉ संगीता रावत डीडी कॉलेज के 30 प्रशिक्षु अध्यापक तथा कॉलेज की 200 छात्राएं विशेष रूप से उपस्थित थी।