नववर्ष के नये संकल्प विषय पर गोष्ठी सम्पन्न, संकल्प लक्ष्य प्राप्ति में सहायक -आचार्या श्रुति सेतिया

गाजियाबाद l केन्द्रीय आर्य युवक परिषद् के तत्वावधान में नववर्ष के नये संकल्प विषय पर ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन किया गया।य़ह करोना काल से 755 वा वेबिनार था। वैदिक विदुषी श्रुति सेतिया ने कहा कि संकल्प हमारी लक्ष्य प्राप्ति में सहायता करते हैं।व्यक्ति जब कुछ करने का निश्चय करता है तो उसका दृढ़ संकल्प ही आगे बढ़ने में सहायक होता है।बिना संकल्प लिए कोई कार्य का लक्ष्य प्राप्त नहीं किया जा सकता।हमें नववर्ष पर कुछ संकल्प लेने चाहिए।कुछ अच्छा करने का ओर कुछ बुरी आदतों को छोड़ने का।मनुष्य जीवन परमात्मा कीअनुपम देन है,जो परमात्मा के अलावा कोई किसी को नहीं दे सकता।ईश्वर द्वारा दिए गए वेद ज्ञान के आधार पर सृष्टि के आरंभ में ही हमारे ऋषि मुनियों ने दैनिक पंच महायज्ञ करने के कर्तव्य निर्धारित किए।हम इन पंच महायज्ञों को करने का संकल्प लें।नए साल पर अधिकांश लोग अपनी दिनचर्या से संबंधित संकल्प भी करते हैं,जैसे मंदिर जाना,सुबह जल्दी उठ कर मार्निंग वॉक पर जाना,धर्म संबंधी पुस्तकें पढ़ना आदि।इन संकल्पों के पीछे यह मूल भावना होती है कि उनके जीवन की गुणवत्ता बढ़े। वे अधिकांश समय तक स्वस्थ जीवन जी सकें।लेकिन इन सबके लिए खुद को तैयार करना पड़ता है और मन को मजबूत करने की जरूरत पड़ती है।ये संकल्प लक्ष्यों की प्राप्ति को प्राप्त करने की संभावनाओं की प्रत्याशा में उत्साह बढा सकते हैं। हम सत्य को जान कर,धर्म को समझकर,कर्तव्य को स्वीकार करके उसे जीवन में उतारने का दृढ़ निश्चय करें। परिषद अध्यक्ष अनिल आर्य ने कुशल संचालन किया।प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण आर्य ने धन्यवाद ज्ञापन किया।गायिका कौशल्या अरोड़ा, जनक अरोड़ा, कुसुम भण्डारी, रविन्द्र गुप्ता, कमला हंस, संतोष सचान‌, सुनीता आहूजा आदि के मधुर भजन हुए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड केंद्रीय पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के चुनाव देहरादून स्थित सीक्यूआई सामुदायिक भवन भवन, लाड़पुर (रायपुर रोड) में शांतिपूर्ण, लोकतांत्रिक एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न हुआ

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad