पर्यटन नगरी में जगह जगह लगा कूड़े का ढेर

नैनीताल। नगर में नगर पालिका के 10 कूड़ा वाहनों में से आठ के खराब होने से जगह जगह कूड़े के ढेर लग गए हैं। सडक़ों में लगे कूड़े के ढेर को देख लोग पालिका की सफाई व्यवस्था पर कई सवाल उठा रहे हैं।
पर्यटन नगरी व हाईकोर्ट से लेकर सभी उच्च अधिकारियों के कार्यालय नैनीताल में होने के बाद भी यहां सफाई व्यवस्था कई बार चरमरा जाती है। इधर बीते एक सप्ताह से नैनीताल में कई जगह कूड़े के ढेर दिखाई दे रहे हैं। लोग पालिका अधिकारियों से सफाई करने की मांग कर रहे हैं। वहीं मैट्रोपोल फिल्ड में भी कूड़े का ढेर लगा हुआ है।जू रोड में सडक़ किनारे रखे कूड़ेदान के भरने के बाद कूड़ा सडक़ में फैला बिखरा पड़ा है। जबकि नगर पालिका की ओर से रोजाना पूरे शहर में सफाई कराई जाती है। लेकिन कई दिनों से जगह जगह लगे कूड़े के ढेर को देख लोग पालिका की सफाई व्यवस्थाओं पर सवाल उठा रहे हैं। लेकिन पालिका की ओर से वाहन खराब होने के कारण बताया जा रहा है।
पालिका अधिशासी अधिकारी ईओ राहुल आनंद ने बताया कि पालिका के 10 कूड़ा वाहनों में से 2 को ठीक करवा दिया गया है।जल्द ही अन्य वाहनों को भी ठीक करवा दिया जाएगा।जल्द ही शहर से सारा कूड़ा साफ़ करवा दिया जाएगा।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड को रेल बजट में 4,641 करोड़ का आवंटन, 2009-14 के बीच राज्य को कुल ₹187 करोड़ का बजट हुआ था आवंटित जो इस बार की तुलना में 25 गुना अधिक है, उत्तराखंड के 11 रेलवे स्टेशनों को अमृत स्टेशन के रूप में किया जा रहा है विकसित, 125 किलोमीटर की ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना का 49 प्रतिशत कार्य हो चुका है पूरा, परियोजना की लागत है ₹ 24,659 करोड़, देवबंद - रूड़की रेल लाइन का 96 प्रतिशत कार्य पूरा , ₹ 1,053 करोड़ की लगत से बन रही 27.5 किलोमीटर की परियोजना, 63 किलोमीटर की किच्छा - खटीमा रेल लाइन बनेगी ₹ 228 करोड़ की लागत से
Advertisement