बीते माह टूटा पहाड़ क्षेत्र में खाई में गिरे व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत
नैनीताल। नैनीताल भवाली मार्ग में टूटा पहाड़ के समीप पैरापिट में बैठे दो युवक अनियंत्रित होकर 80 मीटर गहरी खाई में गिर गए थे। पुलिस की ओर से रेस्क्यू के बाद दोनों को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया था। बता दें कि बीते 18 दिसंबर को तल्लीताल गुफा महादेव निवासी जगत असवाल टनकपुर निवासी अपने दोस्त के साथ भवाली रोड में टूटा पहाड़ क्षेत्र में पैरापिट पर बैठे हुए थे। इस दौरान उसके दोस्त का संतुलन बिगड़ा तो वह नीचे गिर गया था। जिसे बचाने के चलते जगत भी खाई में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया था। पुलिस, दमकल और एसडीआरएफ की टीम ने करीब डेढ़ घंटे तक रेस्क्यू अभियान चलाकर दोनों घायलों को खाई से बाहर निकाला था। बीडी पांडे अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था। हालत गंभीर होने पर जगत को ऋषिकेश एम्स रैफर कर दिया था। एसओ रमेश बोरा ने बताया कि रविवार की रात उपचार के दौरान जगत असवाल की एम्श ऋषिकेश में मौत हो गई है।