अभिनेता निर्मल पांडे की पुण्यतिथि पर नैनीताल वासियों व रंगमंच कर्मियों ने उन्हें याद कर दी कई प्रस्तुतियां

नैनीताल। सिने अभिनेता निर्मल पांडे को किया याद सिने अभिनेता स्वर्गीय निर्मल पांडे की 12 वीं पुण्यतिथि के मौके पर स्थानीय लोगों के साथ-साथ रंगमंच कर्मियों द्वारा उन्हें याद किया गया। रंगमंच कर्मियों के द्वारा निर्मल पांडे की याद में कई प्रस्तुतियां दी गयींनिर्मल पाण्डे कुमाउंनी फिल्म परूवा डॉन से बॉलीवुड की बुलंदियों तक पहुंचे थे निर्मल का बचपन से ही थिएटर की तरफ विशेष ध्यान था और वह नैनीताल रामलीला समेत विभिन्न प्रकार के नाटकों, रंगमंच में प्रतिभाग करते थे। निर्मल ने रंग मंच, अभिनय के लिए सरकारी नौकरी तक छोड़ दी नैनीताल के युग मंच से जुड़कर उन्होंने लाहौर नहीं देखा, हैमलेट जैसे कई महत्वपूर्ण नाटकों में प्रतिभाग किया। वही शुक्रवार को श्री रामसेवक सभा के सभागार में आयोजित कार्यकर्म में मुख्य अतिथि के रुप में पधारे , मंटू जोशी मिथिलेश पांडे , और जरूर आलम के द्वारा दीप प्रज्वलन कर निर्मल पांडे को याद किया। जहूर आलम ने बताया की निर्मल का बचपन नैनीताल में गुजरा और तमाम यादें नैनीताल से जुड़ी हैं, नैनीताल के समस्त कलाकारों के द्वारा उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर कई सारे गीत उनकी कहानियां ,होली के गीत और तमाम कार्यक्रमों का आयोजन किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी। वही निर्मल पांडे के बड़े भाई मिथिलेश पांडे ने बताया की फिल्म फेस्टिवल के मौके के एक पोस्टर का उद्घाटन किया जा रहा है इस दौरान निर्मल पांडे के बड़े भाई मिथिलेश पांडे, मदन मेहरा, मुकेश धस्माना, प्रदीप त्यागी ,मुकेश जोशी, कौशल शाह ,पवन कुमार उपेश कांडपाल ,मुकेश जोशी, डीके शर्मा ,जहूर आलम ,मनोज ,विमल चौधरी, नवीन बेगाना ,सतीश सहित तमाम कलाकार और स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Advertisement