भारतीय जनता पार्टी द्वारा ब्रेसाईड प्राइमरी पाठशाला 7 नंबर में एक बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया

नैनीताल l ब्रेसाईड प्राइमरी पाठशाला 7 नंबर में एक बहुउद्देशीय शिविर जिसे भारतीय जनता पार्टी द्वारा दिए गए ज्ञापन का जिलाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए आज नैनीताल की सबसे घनी आबादी वाले क्षेत्र सात नंबर में लगाया गया जिसमें समाज कल्याण कार्यालय, खाद्य रसद विभाग (राशन कार्ड), जल निगम, जल संस्थान, स्वास्थ्य विभाग, लोक निर्माण विभाग, राजस्व विभाग व आयुष्मान कार्ड, आदि विभागों ने जनता की समस्याओं को सुना।सबसे अधिक145 लोगों ने स्वास्थ्य विभाग में अपने स्वास्थ्य की जांच कराई जिसमे से बीपी, शुगर की पहली बार 55 लोगों ने जांच कराकर अपने लिए दवाइयां ली,जिला पूर्ति अधिकारी से संबंधित राशन कार्ड का सत्यापन किया जिसमें 56 लोगों ने संबंधित विभाग को अपने आवेदन दिए, समाज कल्याण विभाग से संबंधित 24 लोगो ने वृद्धावस्था, विकलांग आदि से संबंधित आवेदन दिए।
आधार से संबंधित 31 लोगो ने अपने आधार को अपडेट कराया, जल संसाधन से संबंधित शिवर से संबंधित 9 लोगो एवं जल से संबंधित 16 लोगो ने अपनी शिकायत दर्ज कराई। आज के इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती सरिता आर्या जी थी उक्त कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट, शान्ति मेहरा, अरविंद सिंह पडियार, विक्रम सिंह रावत,भुपेंद्र बिष्ट,तारा राणा, प्रकाश कुमार,संतोष कुमार,चंपा रेखारी, हंसा रावत, टी सी भट्ट,मनोज जोशी,नवीन जोशी,कमल कुमार,राकेश,रोहित कुमार आदि कार्यकर्ता एवं छेत्र की जनता उपस्थित रहे

यह भी पढ़ें 👉  प्रवर्तन कार्रवाई में उत्तराखंड परिवहन निगम व केमू की बसों सहित 48 वालों के चालान
Advertisement
Ad
Advertisement