‘उत्तराखंड महिला मंच ‘ के सदस्यों द्वारा स्थानीय विधायक श्रीमती सरिता आर्या को अंकिता भंडारी के केस के संबंध में ज्ञापन दिया

नैनीताल l ‘उत्तराखंड महिला मंच ‘ के सदस्यों द्वारा स्थानीय विधायक (नैनीताल ) श्रीमती सरिता आर्या को अंकिता भंडारी के केस के संबंध में ज्ञापन दिया गया। मुख्यमंत्री के नाम प्रेषित इस ज्ञापन में ‘महिला मंच ‘ ने अंकिता हत्याकांड की सी.बी.आई. जांच कराने की मांग की है। पूर्व में ‘उतराखंड महिला मंच’ की फैक्ट फाईंडिंग रिपोर्ट स्पष्ट रूप से तथ्यों को तोड़ने मरोड़ने और तथ्य छिपाने और वी.आई.पी. का नाम न उजागर करने पर पूरे तंत्र को शक के दायरे में होने की ओर इशारा करती है। अब उर्मिला सनावर के बयानों में दुष्यंत गौतम का नाम स्पष्ट रूप से आने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इसलिए सी.बी. आई. जांच आवश्यक है।
स्थानीय विधायक को ज्ञापन देने में डा. शीला रजवार, पार्वती मेहरा, चम्पा उपाध्याय, माया चिलवाल, गायत्री, भावना आदि मौजूद रहे।










