भारतीय जनता पार्टी मंडल नैनीताल नगर पालिका परिषद मैं पड़ने वाले बूथों के 32 बूथ अध्यक्षों की एक बैठक भाजपा प्रत्याक्षी जीवंती भट्ट के चुनाव कार्यालय मल्लीताल मैं हुई
नैनीताल l भारतीय जनता पार्टी मंडल नैनीताल नगर पालिका परिषद मैं पड़ने वाले बूथों के 32 बूथ अध्यक्षों की एक बैठक भाजपा प्रत्याक्षी जीवंती भट्ट के चुनाव कार्यालय मल्लीताल मैं हुई, जिसमें बूथ अध्यक्षों को चुनाव प्रभारी कमल नयन जोशी द्वारा बूथ अध्यक्षों को कहा गया की 10 तारीख तक अपने बूथों मैं बैठक कर बूथ मैं प्रचार की रणनीति बनाकर चुनाव प्रचार मैं तेजी लाने के लिए बूथ कमितियों को सक्रिय करना तथा विधायक श्रीमती सरिता आर्य ने कहा की प्रत्येक बूथ अध्यक्षों को अपने बूथ से भाजपा प्रत्याक्षी के पक्ष मैं अधिक से अधिक मतदान करने के लिए वोटरो को बूथ तक लाने का प्रयाश करना होगा चुनाव सयोजक भानु पंत ने कहा टीम भावना के साथ बूथ अध्यक्षों को बूथों मैं प्रचार करने पर जोर देना होगा, बैठक मैं मंडल अध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट , चुनाव कार्यालय प्रभारी भूपेंद्र बिष्ट, डौली वर्मा, पूर्व जिला मंत्री हरीश भट्ट,मंडी वोट के सलाहकार मनोज जोशी, नितिन कार्की, विकाश जोशी, पूर्व मंडल अध्यक्ष किशन पांडे, बैठक मैं 32 बूथों के अध्यक्ष मौजूद थे जिनमे, सागर आर्या,हिमांशु उपाध्याय, दीपक भारती,हंशी रावत, महेश अधिकारी, भावना बिष्ट,शीतल, आशु आर्या,प्रशांत आर्या,पुष्पा राणा, प्रकाश कुमार, चंपा रेखारी, नीमा अधिकारी, नरेन्द्र सिंह बिष्ट,पंकज कुमार, ममता देवी,दीवान सिंह बिष्ट, सुनीता रावत,सुमन महोरी, विकाश जोशी,उषा भट्ट, विकाश जैसवाल,मनोहर कार्की,मोहित जोशी,मधु बिष्ट, रेनु पंत,रेखा जोशी, हेमा पांडे, राजन बिष्ट, फैज़ान पाशा,संजय कुमार, भारती शाह,राजन करायत, रचित तिवारी, शीला मेहता, आदि बूथ अध्यक्ष बैठक मैं उपस्थित रहे !