भीमताल विधानसभा क्षेत्र के धारी विकास खण्ड में ग्राम सभा तल्ली दिनी में एक आदमखोर बाघ ने काम के लिए खेत में गई पैंतीस वर्षीय महिला हेमा बर्गली पत्नी गोपाल बर्गली को बाग उठा ले गया

भीमताल l भीमताल विधानसभा क्षेत्र के धारी विकास खण्ड में ग्राम सभा तल्ली दिनी में एक आदमखोर बाघ ने काम के लिए खेत में गई पैंतीस वर्षीय महिला हेमा बर्गली पत्नी गोपाल बर्गली को बाग उठा ले गया और महिला जंगल में मृत पाई गयी।
घटना की जानकारी मिलते ही प्रमुख राज्य आन्दोलनकारी हरीश पनेरु और गांव क्षेत्र के तमाम लोग मौके पर पहुंचे और उपजिलाधिकारी अंशुल भट्ट, डीएफओ आकाश गंगवार, ममता चन्द्रा भी इस घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे, राज्य आन्दोलनकारी हरीश पनेरु अधिकारियों पर बहुत नाराज़ हो गये उन्होंने कहा कि मैं कितने दिनों से डीएफओ, मुख्य वन संरक्षक तथा सरकार को इस विषय में चेता रहा था फिछले चार दिन पूर्व स्थानीय लोगों के साथ नैनीताल में मुख्य वन संरक्षक के कार्यालय में तक धरना दिया था लेकिन वन विभाग, स्थानीय विधायक राम सिंह कैड़ा तथा सरकार घटना का इन्तजार कर रही थी और आज एक महिला को बाघ ने मार डाला और उस महिला के छोटे-छोटे बच्चों को अनाथ कर दिया है पनेरु ने उन छोटे अनाथ बच्चों से मिलकर ढांढस बंधाया। उन्होंने मृतका के परिवार को दश लाख मुआवजा एवं परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने के लिए वन विभाग के अधिकारियों को लिखकर देने को कहा क्षेत्र के सभी लोगों ने इस मांग को जाइज बताया। पनेरु ने कहा कि यदि मांग पूरी नहीं की जाती है तो मैं पूरे क्षेत्र के लोगों के साथ मुख्य वन संरक्षक के कार्यालय में धरना प्रदर्शन करूंगा।









