राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, राजपुर रोड, देहरादून, उत्तराखण्ड में एक विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया
नैनीताल l उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल एवं मा० जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून प्रदीप पंत जी के निर्देशानुसार 12.02.2024 को जनपद देहरादून के स्थान- राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, राजपुर रोड, देहरादून, उत्तराखण्ड में एक विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया । उक्त शिविर का शुभारम्भ स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रेमलता बोडाई द्वारा सचिव/वरिष्ठ सिविल जज, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून हर्ष यादव को बुक्के देकर किया गया। उक्त शिविर में हर्ष यादव, सचिव/वरिष्ठ सिविल जज, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून के गठन एवं कार्यों, संविधान दिवस, भारतीय संविधान में वर्णित विभिन्न प्रावधान, पोक्सो एक्ट, किशोर न्याय अधिनियम, उत्तराखण्ड राज्य में प्रभावी प्रतिकर योजनाओं, महिलाओं के विरुद्ध अपराध, बालकों के अधिकार एवं स्वास्थ्य, बाल कल्याण समिति के कार्य, मोबाइल का दुरूपयोग, साईबर अपराधों, सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, नशे के दुष्प्रभाव, मोबाइल का दुरुपयोग एवम् उसके दुष्परिणाम तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून द्वारा दिनांक 09.03.2024 को प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत , E-Court Services App के सम्बंध में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। उक्त शिविर में यह भी अवगत कराया कि माननीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल द्वारा उत्तराखण्ड के सरकारी कार्यालयों व न्यायालयों से सम्बंधित कानूनी सहायता हेतु ऑफलाईन सुविधा के अतिरिक्त ऑनलाईन सुविधा भी उपलब्ध करायी जाती है, जिसके सम्बंधित व्यक्ति राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली की नियमावली के अनुसार खुद पोर्टल में लॉगइन कर प्रार्थनापत्र प्रेषित कर सकता है। यह सुविधा ऑफलाइन भी मिलेगी एवं पात्र व्यक्ति NALSA Legal Services Management System (LSMS) Online Portal आदि की जानकारी दी गई।
उक्त शिविर का संचालन लीगल लिटरेसी क्लब की संचालिका श्रीमती शिवानी एवं पराविधिक कार्यकर्ता श्री उमेश्वर सिंह रावत द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के तहत पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून द्वारा प्रशस्ति पत्र दिए गए। उक्त शिविर में विद्यालय की 600 छात्राएं, अध्यापकगण तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून से श्री त्रिलोचन जोशी भी उपस्थित रहें।