देहरादून में एक विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया

देहरादून l जिला न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून प्रेम सिंह खिमाल के निर्देशानुसार व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून श्रीमती सीमा डुँगराकोटी के दिशा निर्देशन में पीएम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज सेलाकुई, देहरादून में एक विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया।
उक्त शिविर में उत्तराखंड न्यायिक एवं विधिक अकादमी, भवाली, नैनीताल से अपर निदेशक श्रीमती शादाब बानो जी व 15 प्रशिक्षु न्यायाधीशगणों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया।
इस दौरान शिविर में बच्चों को नशे के दुष्प्रभाव, साइबर अपराध, नालसा टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर आदि विषयों के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई, जिसमें उजाला से अपर निदेशक द्वारा भी छात्र छात्राओं के साथ बातचीत कर उन्हें न्यायालयों की कार्य प्रणाली के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा बच्चों द्वारा भी उत्साह के साथ पूछे प्रश्नों पर उनके उत्तर दिए। प्रशिक्षु न्यायाधीशगणों द्वारा भी वहां उपस्थित बच्चों और स्थानीय जनता के साथ बातचीत कर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली गई। अपर निदेशक उजाला, श्रीमती शादाब बानो जी द्वारा इस अवसर पर स्कूल के प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया गया। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के निरीक्षक रवींद्र यादव द्वारा बच्चों को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि नशा समाज के लिए अभिशाप है, जिसमें नशे में लिप्त व्यक्ति इस बुरी आदत को नहीं छोड़ पाता है। उनके द्वारा माता पिता की भूमिका पर भी प्रकाश डाला गया, जिससे उनके बच्चे इससे ग्रसित न रह सके।
इस अवसर पर साइबर सेल इंचार्ज/निरीक्षक श्री गिरीश चंद्र शर्मा द्वारा भी साइबर क्राइम विषय पर जानकारी दी गई, जिसमें डिजिटल अरेस्ट, ऑनलाइन धोखाधड़ी आदि के बारे में बताया गया। साथ ही छात्र छात्राओं को इंटरनेट के सही इस्तेमाल करने व किसी भी साइबर धोखाधड़ी होने पर साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 के विषय में भी जानकारी दी गई। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य डॉo यशवंत बर्थवाल तथा पराविधिक कार्यकर्ता उमेश्वर सिंह रावत, लीला वर्मा, सियानंद , संध्या, कमला, निशा, नीलम, अंशित वर्मा उपस्थित रहे।
