डीएसबी परिसर के राजनीतिक विज्ञान विभाग के द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर एक अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया

नैनीताल l डीएसबी परिसर के राजनीतिक विज्ञान विभाग के द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर एक अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता उच्च न्यायालय के सी एस सी एडवॉवंकेट चंद्र शेखर रावत ने दिया । रावत ने संविधानिक मूल्यों तथा संविधान के अंतर्गत हाई कोर्ट द्वारा पारित निर्णयों का जिक्र किया जिन्होंने लकीर का काम किया । संविधान हमारी पहचान है । संचालन डॉक्टर पंकज नेगी के द्वारा किया गया कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए कैंपस डायरेक्टर प्रोफेसर नीता बोरा शर्मा जी ने कहा कि कोई भी संविधान स्वयं में संपूर्ण या महान नहीं होता संविधान को महान बनाता है वहां की जनता। अतिथि व्याख्यान को आगे बढ़ते हुए विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर कल्पना अग्रहरि ने संविधान के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी साझा करी साथ ही मुख्य वक्ता चीफ स्टैंडिंग काउंसिल एडवोकेट श्री चंद्रशेखर रावत जी को व्याख्यान के लिए आमंत्रित किया गया। एडवोकेट सी. एस.रावत जी ने अपने व्याख्यान में संवैधानिक मूल्य, सामाजिक न्याय, समानता और राष्ट्रीय अखंडता एवं मौलिक अधिकारों, राज्य के नीति निर्देशक तत्व व मूल कर्तव्यों पर सार गर्वित व्याख्यान दिया। प्रोफेसर ललित तिवारी जी ने भी संविधान के महत्व व इसकी समकालीन प्रासंगिकता पर विशेष बल दिया । कार्यक्रम में डॉ हृदेश कुमार ,डॉ भूमिका ,डॉ रुचि सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे तथा कार्य कर्म ऑनलाइन मध्य से हुआ ।











