प्रधानमंत्री मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का नैनीताल में भव्य आयोजन, सांसद एवं विधायक श्रीमती सरिता आर्य की विशेष सहभागिता

नैनीताल l प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 122वें संस्करण का प्रसारण प्रातः 11:00 बजे हुआ। भारतीय जनता पार्टी नैनीताल मंडल द्वारा मंडल के विभिन्न शक्ति केंद्रों एवं बूथों पर कार्यकर्ताओं एवं आम जनमानस के साथ कार्यक्रम को सुनने हेतु व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया गया। इस विशेष अवसर पर माननीय सांसद एवं विधायक श्रीमती सरिता आर्य ने स्वयं सहभागिता करते हुए कार्यकर्ताओं एवं आम नागरिकों के साथ मिलकर कार्यक्रम को सुना और इसे आत्मसात किया। उन्होंने प्रधानमंत्री जी के संदेश को प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि ‘मन की बात’ भारत की आत्मा की आवाज़ है। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी जी ने निम्नलिखित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर देश को संबोधित किया: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता में ‘मेक इन इंडिया’ रक्षा तकनीक की सराहना करते हुए उसे भारत की आत्मनिर्भरता व साहस का प्रतीक बताया। ‘ड्रोन दीदी’ के रूप में महिलाओं द्वारा कृषि क्षेत्र में आधुनिक तकनीक से लाई जा रही क्रांति की प्रशंसा की और उन्हें “आकाश की योद्धा” की संज्ञा दी। देश को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने हेतु ‘टीम इंडिया’ की भावना के साथ केंद्र और राज्यों को मिलकर कार्य करने का आह्वान किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मंडल अध्यक्ष श्री नितिन कार्की जी का दिशा-निर्देशन और समर्पण उल्लेखनीय रहा। कार्यक्रम संयोजक के रूप में कु० ज्योति ढौंडियाल (मंडल उपाध्यक्ष) एवं सह-संयोजक श्री विकास जोशी (मंडल मंत्री) की विशेष भूमिका रही, जिन्होंने पूरे मंडल में कार्यक्रम की समन्वयात्मक रूप से तैयारी की। साथ ही इस आयोजन में मंडल में निवासरत सभी मंडल / ज़िला / प्रदेश पदाधिकारीगण, मोर्चों / प्रकोष्ठों / विभागों के पदाधिकारीगण, मा० सांसद, मा० विधायक, महापौर, दायित्वधारीगण, पूर्व विधायकगण व अन्य जनप्रतिनिधिगण, एवं सभी ज्येष्ठ-श्रेष्ठ कार्यकर्ता व बूथ स्तर के कार्यकर्ता भी सक्रिय रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के माध्यम से ‘मन की बात’ को जन-जन तक पहुँचाने और प्रधानमंत्री जी के विचारों को आत्मसात कर उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलने की भावना देखने को मिली।मनोज जोशी, आशीष बजाज, हरीश राणा, विक्रम राठौर,।अरविंद पडियार, मोहित साह, आयुष भंडारी, भारत मेहरा, मनोज जगाती, प्रदीप आर्या, जीवंती भट्ट, कविता गंगोला, काजल आर्या,तुसी साह, कमल जोशी, पंकज भट्ट, संतोष साह,भूपेंद्र बिष्ट, विक्रम रावत, कपिल खोलिया, रितुल कुमार,राहुल नेगी, राहुल जोशी, सुमन माहौरी, ममता बधानी,प्रदीप पांडे, युवराज,प्रियांशु, हेमचंद, प्रताप राम, प्रकाश ,सागर, पूरन, विनोद, नितेश,पार्थ, प्रथम,खुशी आदि कार्यकर्ताओं ने अपने अपने बूथों में प्रधानमंत्री की मन की बात कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।


