उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी वंदना सिंह से मिला

Advertisement

उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी वंदना सिंह से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन देते हुए जिलाधिकारी को अवगत कराया कि विगत कुछ महीनो से दुर्गापुर स्थित पेयजल स्रोतों में शिविर के पानी का रिसाव हो रहा है। जिसमें ग्रामीण क्षेत्र में कई गांवों के लोग नई नई बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं। जिलाधिकारी वंदना सिंह ने तुरंत उक्त विषय को संज्ञान लेते हुए उपजिलाधिकारी को जांच के आदेश देने के साथ अधिशासी अभियंता जल संस्थान से तुरंत फोन से वार्ता करते हुए कहा कि दुर्गापुर स्थित जल स्रोतों से गेठिया, बेलुवाखान, ज्योलिकोट, सरियाताल ग्राम सभा को पेयजल की आपूर्ति होती है। पानी के दूषित होने से कई ग्रामीण जन कुछ समय से लगातार बीमार पड़ते जा रहे हैं। जिलाधिकारी ने तुरंत आदेश देते हुए कहा कि स्वास्थ विभाग की टीम को मौका स्थल पर ले जाकर पानी के सैंपल लिए जाएं। साथ ही पानी के दूषित होने के कारणों का पता लगाकर उसे तुरंत हफ्ते भर के अंदर दुरस्त किया जाए।
राज्य आंदोलनकारी प्रतिनिधि मंडल ने मांग की कि स्रोत के पास से शिविर के पानी की लाइन बिछी हुई जिससे जल स्रोतों में गंदगी जा रही है वहीं दूसरी तरफ दुर्गापुर पावर हाउस पर बनी जे एन आर यु एम कॉलोनी के निवासी भी स्रोतों को गंदगी पहुंचा रहे हैं। उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारियों के जिलाधिकारी को ज्ञापन देने के तुरंत बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौका स्थल पर पहुंच कर जल स्रोत के पानी का सेम्पल लेने साथ लोगो का स्वास्थ परीक्षण भी किया, ज्ञापन देने वालों में राज्य आंदोलनकारी इंदर नेगी, प्रकाश आर्य, हेमचंद्र वारियाल आदि लोग थे ।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement