नैनीताल की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था शिल्पकार सभा उत्तराखंड नैनीताल नव निर्वाचित पदाधिकारियों एवं कार्यकारी के एक शिष्ट मंडल ने नगर पालिका परिषद नैनीताल के अध्यक्षा डॉ सरस्वती खेतवाल के साथ एक शिष्टाचार भेंट की।

नैनीताल l प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था शिल्पकार सभा उत्तराखंड नैनीताल नव निर्वाचित पदाधिकारियों एवं कार्यकारी के एक शिष्ट मंडल ने नगर पालिका परिषद नैनीताल के अध्यक्षा डॉ सरस्वती खेतवाल के साथ एक शिष्टाचार भेंट की। जिसमे उन्होंने आगामी 14 अप्रैल 2025 को भारत रत्न, संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की 134वीं जयंती समारोह में नगर पालिक अध्यक्ष डा सरस्वती खेतवाल को आमंत्रित किया । इसके साथ ही नैनीताल शहर के दर्शन घर में स्थापित डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की मूर्ति एवम पार्क में प्रतिदिन साफ सफाई, मूर्ति के चारो ओर पर लगी रेलिंग में लोगो द्वारा कपड़े सुखाने , मूर्ति स्थल पर गिरे पेड़ को हटाने ,पेड़ों की लॉपिंग करने व 14अप्रैल को मूर्ति स्थल व डॉ अम्बेडकर भवन के आसपास सफाई एवं चुना डालने के लिए एक ज्ञापन दिया। आज शिष्ट मंडल में सभा के अध्यक्ष डॉ रमेश चन्द्रा विशिष्ट उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद,महामंत्री राजेश लाल गांधी, लेखा परीक्षक संजय कुमार, हरीश चंद्र थे