बजून क्षेत्र में देर रात गहरी खाई में गिरी कार पेड़ के सहारे घंटो तक लटकती रही कार
नैनीताल।बजून क्षेत्र में देर रात गहरी खाई में गिरी कार पेड़ के सहारे घंटो तक लटकती रही कार । रेस्क्यू टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर कार स्वामी को बमुश्किल निकाला बाहर। जानकारी के मुताबिक शनिवार की देर रात्रि बजून क्षेत्र में अधोड़ा रोड पर एक वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा गनीमत रही कि वाहन एक पेड़ से टकरा गया क्षेत्र में रहने वाले दीपक ने इसकी सूचना तत्काल मल्लीताल कोतवाली पुलिस को दी जहां उन्होंने बताया कि एक वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा है लेकिन एक पेड़ के सहारे वाहन लड़का हुआ है। वाहन स्वामी द्वारा लगातार मदद की गुहार लगाई जा रही है। तत्काल मल्लीताल कोतवाली पुलिस और रेस्क्यू टीम बजून क्षेत्र में पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाया ।रस्सी के सहारे खाई में उतर कर उपरोक्त व्यक्ति हेमचंद्र पुत्र श्री कैलाश चंद्र निवासी ग्राम बजून खुरपा ताल मल्लीताल नैनीताल को वाहन से बाहर निकाल कर तत्काल 108 के माध्यम से बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया। इस दौरान कोतवाल प्रीतम सिंह , उप निरी हरीश , रेस्क्यू टीम और 108 की टीम मौके पर मौजूद रही और तत्काल कार चालक को बचाया।