राजनीतिक पार्टी का झण्डा उतारने को लेकर पुलिस से भीड़ा कार चालक
नैनीताल::::: तल्लीताल क्षेत्र में पुलिस ने कार में लगा पार्टी का झंडा उतारा तो वाहन चालक पुलिस से भिड़ गया। आचार संहिता का उलंघन करने पर वाहन स्वामी के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
जानकारी के अनुसार शनिवार शाम को पुलिस तल्लीताल में चैकिंग अभियान में जुटी हुई थी। तभी मल्लीताल की ओर से एक युवक अपनी कार से तल्लीताल को आ रहा था। कार में आगे से राजनैतिक पार्टी का झंडा लगा हुआ था। पुलिस ने कार चालक को रोककर आचार संहिता का उलंघन न करने की बात कहकर झंडा उतारने को कहा। तो युवक पुलिस से भिड़ गया। जब पुलिस ने युवक को थाने में ले जाने की बात कही तो युवक शांत हो गया। आचार संहिता की जानकारी न होने की बात कहकर युवक ने पुलिस से माफी मांग ली।
एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया किआदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर बाजपुर निवासी जशपाल के खिलाफ दो हजार रुपये की चालानी कार्रवाई की गई है।