पाइन्स स्थित शमशान घाट के लिए मोटर मार्ग को शीघ्र बनाने हेतु भाजपा का एक शिष्टमंडल जिलाधिकारी से मिला


नैनीताल l पाइन्स स्थित शमशान घाट के लिए मोटर मार्ग को शीघ्र बनाने हेतु भाजपा का एक शिष्टमंडल जिलाधिकारी से मिला l इस संबंध में पार्टी कार्यकर्ताओं को जिलाधिकारी ने बताया कि आकलन और सर्वे का कार्य पूर्ण हो चुका है। इस संबंध में अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग ने बताया कि वन विभाग को अनापत्ति के लिए पत्र भेजा जा चुका है। एक और वैकल्पिक मार्ग के रूप में सर्वे के लिए ग्रामीण निर्माण विभाग को भी जिलाधिकारी द्वारा आदेशित किया गया।
ज्ञातव्य है कि क्षेत्रीय सांसद व मंत्री अजय भट्ट द्वारा इस मार्ग को बनाने के लिए शासन स्तर पर कार्यवाही कर डी पी आर के लिए तीन लाख रुपए स्वीकृत कराए गए हैं आज के इस शिष्ट मंडल में सांसद प्रतिनिधि गोपाल सिंह रावत, नगर मंडल अध्यक्ष आनन्द सिंह बिष्ट, उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह बिष्ट, मीडिया प्रभारी विक्रम सिंह रावत, मोहन सिंह नेगी, कैलाश रौतेला,अतुल कुमार,उमेश भट्ट,वैभव जोशी,आदि कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे l

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी गौलापार स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित 38 वें राष्ट्रीय खेलों की विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर समापन कार्यक्रम हेतु अंतिम रूप से की जा रही तैयारियां का जायजा लिया
Advertisement