14 वर्षीय किशोरी बनी मां, युवक के खिलाफ पोक्सो में मामला दर्ज, फेसबुक से हुई थी पहचान

नैनीताल। 14 वर्षीय किशोरी के बच्चे को जन्म देने का मामला सामने आने से सनसनी फैल गई है। मामले में पुलिस ने पोक्सो में मुकदमा दर्ज युवक को गिरफ्तार कर लिया है। युवक को कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह एक महिला अपनी बेटी 14 वर्ष किशोरी के साथ अस्पताल पहुंची। अस्पताल में जब डॉक्टरों को जब पता चला कि किशोरी गर्भवती है, तो पुलिस को सूचित कर दिया लेकिन पुलिस के पहुंचने तक किशोरी ने सामान्य प्रसव से एक बच्ची को जन्म दे दिया। किशाेरी के बच्चे को जन्म देने की खबर से शहर भर में सनसनी फैल गई। पुलिस ने अस्पताल में पहुंचकर किशोरी व उसकी मां से पूछताछ की तो अल्मोड़ा जिले के एक युवक पर किशोरी के साथ संबंध बनाने के आरोप लगे। जो अल्मोड़ा से तीन साल पहले काम की तलाश में नैनीताल पहुंचा था। जो यहां एक रेस्टोरेंट में काम करने लगा। दो साल पूर्व युवक की किशाेरी से फेसबुक पर पहचान हुई। जिसके चलते नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली किशोरी मां बन गई। कोतवाल हेम पंत ने कोतवाली में युवक को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में एसपी यातायात व अपराध डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया कि अल्मोड़ा निवासी सूरज के खिलाफ पोक्सो की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  बायोपॉलिमर और नैनोमटेरियल्स: एक सक्षम स्थायी भविष्य हेतु (Biopolymers and Nanomaterials: Enabling a Sustainable Future)" शीर्षक पर एक ऑनलाइन लेक्चर रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेल और विजिटिंग प्रोफेसर निदेशालय, कुमाऊं यूनिवर्सिटी द्वारा मिलकर आयोजित किया गया
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad