नैनीताल। उत्तरकाशी के एवलाच में नैनीताल का शुभम पिछले कई दिनों से लापता चल रहा था l आज सुबह शुभम का शव मिल चुका हैl उत्तरकाशी के द्रोपति के डाडा चोटी में आए एवलाच में नैनीताल निवासी पर्वतारोही शुभम सागुड़ी भी पिछले कई दिनों से लापता था l

यह भी पढ़ें 👉  ऑल सेंट्स’ कॉलेज, नैनीताल में ‘कॉस्मिक कार्निवल 2025’ का सफल आयोजन, देश-विदेश के विद्यालयों के विद्यार्थियों ने विज्ञान और खगोल के रहस्यों को जाना

जानकारी के मुताबिक तल्लीताल कृष्णापुर निवासी शुभम के पिता दीवान सिंह टैक्सी चलाते हैं। उन्होंने बताया कि शुभम 14 को नेहरू पर्वतारोहण संस्थान उत्तरकाशी पहुंचा था। दीवान सिंह ने जिला प्रशासन और सरकार से उसकी तलाश करने की गुहार थी। जिलाधिकारी नैनीताल ने दूरभाष पर उत्तरकाशी के जिलाधिकारी से वार्ता की उन्होंने बताया कि लापता शुभम समेत अन्य पर्वतारोहियों के तलाश में बचाव अभियान चलाया जा रहा है।

Advertisement