नैनीताल l सरोवर नगरी के विभिन्न स्थानों में रामलीला का मंचन किया जा रहा हैl श्री रामसेवक सभा द्वारा श्री रामलीला महोत्सव में विभीषण सरनागति सेतु बढ़ाना ,अंगद रावण संवाद लक्ष्मण सक्ति संजीवनी खोज महाकाली दर्शन संपन्न हुआ । 5 अक्टूबर को डीएसए मैदान में दशहरा आयोजित होगा जहा रावण मेघनाथ कुंभकरण के पुतले असत्य पर सत्य की विजय के रूप में जलाए जाएंगे 5 30 बजे से श्री राम को समर्पित भजन संध्या होगी जिसमें स्थानीय कलाकार भजन प्रस्तुत करेंगे तथा नवीन बेगाना अजय कुमार व अजय संगीत देंगे रामलीला में कैलाश जोशी पिछले 29 वर्षो से रावण का कुशल अभिनय कर रहे है । मुकेश जोशी मंटू 25 वर्षो से रामलीला का संचालन कर रहे है 1918 से चली आ रही रामलीला के इस वर्ष मंचन पर अध्यक्ष मनोज साह मनोज जोशी महासचिव जगदीश बावड़ी विमल चौधरी विमल साह प्रभात साह गंगोला कन्नू साह चंद्र प्रकाश साह गोधन सिंह कुंदन नेगी गोविंद हीरा आदि लोग अंतिम रूप प्रदान कर रहे है डीएसए मैदान में रावण के पुतले के साथ मंच भी तैयार किया जा रहा है। श्री रामसेवक सभा के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी से मुलाकात भी की ताकि 5 अक्टूबर को दशहरा पर्व धूमधाम से मना सकें l इधर आदर्श रामलीला कमेटी सूखा ताल मैं भी रामलीला का मंचन किया जा रहा है जिसमें देर रात तक कलाकार रामलीला का मंचन कर रहे हैं रामलीला देखने के लिए काफी संख्या में दर्शक भी पहुंच रहे हैं l तल्लीताल रामलीला समिति द्वारा भी रामलीला का आयोजन किया जा रहा है वही नगर के साथ नंबर से तो मैं भी रामलीला का आयोजन हो रहा है l

यह भी पढ़ें 👉  डीएसए नैनीताल के तत्वाधान में आयोजित द्वितीय बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू, उद्घाटन मुकाबला ऑल सेंट कॉलेज ने जीता

Advertisement
Ad
Advertisement