नैनीताल l पूर्व छात्र संघ पदाधिकारियों ने पत्रकार वार्ता में कहा कि शीघ्र ही छात्र संघ चुनाव होने चाहिए उन्होंने कहा कि 2 वर्ष कोरोना के चलते छात्र संघ चुनाव नहीं हो पाए थे इसलिए इस वर्ष छात्र संघ चुनाव अति शीघ्र होने चाहिए उन्होंने कहा कि सरकार छात्र संघ चुनाव नहीं करना चाहती है यदि 15 दिन के भीतर चुनाव नहीं कराए गए तो समस्त पूर्व पदाधिकारी आंदोलन शुरू कर देंगे l शनिवार को नैनीताल क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष व पूर्व सांसद डॉ महेंद्र सिंह पाल ने कहा कि सितंबर 30 तारीख तक समस्त महाविद्यालयों महुआ परिसरों में चुनाव हो जाने चाहिए उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार चुनाव कर आना नहीं चाहती है यदि उन्होंने छात्र संघ चुनाव नहीं कराए तो पूर्व-छात्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे l उन्होंने कहा कि 2 वर्ष कोरोना काल के चलते चुनाव नहीं हो पाए थे अब स्थिति सामान्य हो गई है इसलिए हर हाल में चुनाव कराए जाने चाहिए जिसके लिए छात्र नेताओं ने तैयारी भी की हुई है l पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु पांडे व दीपक रूबाली ने कहा कि 10 से 15 दिन के भीतर चुनाव की घोषणा प्रदेश सरकार ने करनी चाहिए उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर पदाधिकारियों ने कई बार कुलपति व कुलसचिव को ज्ञापन भी दिए जा चुके हैं लेकिन चुनाव की तिथि अब तक घोषित नहीं हो पाई है l
Advertisement








