27वी इन्टर स्कूल बास्केटबॉल प्रतियोगिता में शनिवार को 8 मैच खेले गये

Advertisement

नैनीताल l .27वी इन्टर स्कूल बास्केटबॉल प्रतियोगिता में शनिवार को 8 मैच खेले गये बालक वर्ग में सी आर एस टी नेसेन्ट जेवियर को 24 अको के मुकाबले 37 अको से हराया, सेन्ट जो सफ ने हरमन माइनर भीमताल को 20 के मुकाबले 38 , सैनिक स्कूल घोड़ाखाल ने गुरुकुल हल्द्वानी को 19 के मुकाबले 35 , वुड् ब्रिज ने बिड़ला विद्या मन्दिर को 19- 48 से हराया, लेकस इन्टरनेशनल भीमताल ने ग्रीन माउंट भीमताल को 15-22 से हराया, पुन: हरमन माइनर भीमताल ने सनवाल स्कूल को 15_28 से हराया, बिड़ला विदया मन्दिर ने गुरुकुल हल्द्वानी को23-30 से हराया मुकाबले में निणनायक हरीश चौधरी, तनवीर अन्वर, समीर अली दीपक थापा, विनोद कनारी, स्कोरर तरुण खतवाल,फरदीन, हनी, दीपक कुमार, गणमान्य नागरिकों में डी एस ए महासचिव अनिल गढिया, भुवन बिष्ट, मनोज साह, राजू लाल, राजीव गुप्ता, बहादुर बिस्ट, देवेंद्र बिष्ट रहे

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement