धूमधाम से मनाया 77वा गणतंत्र दिवस, पुलिस परेड रही आकर्षण का केंद्र

नैनीताल l नैनीताल में 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मल्लीताल के डीएसए मैदान में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली।
सोमवार को गणतंत्र दिवस में नैनीताल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत रहे l डीएसए मैदान में आयोजित समारोह में कुमाऊ आईजी रिद्धिम अग्रवाल, डीएम ललित मोहन रयाल, एसएसपी मंजू नाथ टीसी ने सलामी ली l इसके साथ पुलिस, पीएसी और दम काल विभाग के जवानों ने शानदार परेड प्रस्तुत की, जबकि रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समां बांधा। साथ ही उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले 37 पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गयाl इस अवसर पर डीएम ललित मोहन रयाल सभी को शुभ कामनाएं, संस्कृति धरोहर समृद्ध है प्राकृतिक के मनमाने में हम सौभाग्यशाली है l एसएसपी मंजू नाथ टीसी सभी स्वागत किया पुलिस प्रशासन से सराहनीय कार्य किया है l नशे के परखो नशीले पदार्थों को जब्त किया है 1 लाखा वाहनों का चालान किया है सत्र अभियमय 20 लोक से अधिक आबकारी को जब्त किया l सायबर क्राइम पर त्वरित कार्यवाही की जा रही है l कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने कहा कि 26 जनवरी वो दिन है जब भारत स्वयं का शासक बना l संविधान को संभालने वालों के मजबूत होने से स्तंभों का मज़बूत है l पुलिस व्यवस्था बहुत बेहतर है , ग्राम चौपाल कार्यक्रम बेहतर है जनजन की सरकार कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं l इसके साथ ही सॉलिड वेस्ट मैनेजमें एक चुनौती बना है, जिसे सभी को मिलकर इसका निस्तारण करना होगा l अवैध निर्माण डिजिटल सरकार , साइबर क्राइम बढ़ यह है पब्लिक अवेयरनेस चाहिए है l इस दौरान विधायक सरिता आर्या, एडीएम विवेक रॉय, एडीएम नवाजिश खलिक, आदि मौजूद रहे l कार्यक्रम का संचालन अमर चंद्र शर्मा और मीनाक्षी कीर्ति ने किया l

यह भी पढ़ें 👉  अयारपाटा वार्ड के सभासद धन्ने पर बैठे

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad