उत्तराखंड के नैनीताल में ‘सेव नैनीताल’ और ‘अलर्ट नैनीताल’ जैसे समाजसेवी संगठनों से जुड़े लोगों ने मल्लीताल के माँ नयना देवी मंदिर में हनुमान चालीसा का जाप किया । आज जाप के दौरान बड़ी संख्या में व्यापारी, अधिवक्ता, सरकारी कर्मचारी, पत्रकार आदि शामिल हुए । भक्तों ने हनुमान चालीसा के पाठ के साथ हनुमान मंदिर के आगे 21 दिए जलाए । इस दौरान सभी ने तेज स्वर और धीमी गति से हनुमान चालीसा का तालियों के बीच पाठ किया । आयोजकों ने भक्तों के लिए बूंदी के प्रसाद की व्यवस्था की थी । अयोजक ने बताया कि अगले शनिवार को तल्लीताल माँ वैष्णो देवी मंदिर हल्द्वानी मार्ग में हनुमान चालीसा का जाप किया जाएगा साथ ही मंगलवार की शाम छह बजे माँ नैना देवी मंदिर में हनुमान चालीसा का जाप किया जाएगा
Advertisement








