सारथी विहार में संपन्न हुआ 7 दिवसीय फ्री हीलिंग कैम्प

देहरादून I सारथी विहार देहरादून में 7 दिवसीय निशु:ल्क हीलिंग कैम्प एवं गणपति उत्सव का भव्य समापन हुआ। यह हीलिंग कैम्प देहरादून में ऑल इंडिया योग विद्या प्राणिक हीलिंग के देहरादून सेंटर द्वारा श्रीमती शैल उनियाल के नेतृत्व में हुआ। इस कैम्प में 29 अगस्त से लेकर 7 सितंबर तक सभी शामिल हुए लोगों की निशु:ल्क हीलिंग की गई। कैम्प में आम नागरिकों समेत कई विशेष गणमान्य भी शामिल हुए जिसमे मुख्यअतिथि श्रीमती सविता कपूर, विधायक, देहरादून कैंट, सुनील उनियाल गामा, पूर्व महापौर एवं महेंद्र सिंह रावत (बब्बी भाई), पार्षद, सारथी विहार सम्मलित हुये। कैम्प के सुचारू संचालन में पुष्पम सिंघल, अदिती एवं आयुष उनियाल, सौम्या उनियाल, लक्ष्मी राणा, पल्लवी पैन्यूली, उमा पुजारी, कमला रावत, कांता हटवाल, आभा बर्थवाल, डॉ० गिरीश बर्थवाल, डॉ० मनीष पुंडीर इत्यादि ने मुख्य भूमिका निभायी।
इस निशुल्क हीलिंग कैम्प में प्राणिक हीलिंग द्वारा लोगों की समस्याओं का उपचार किया गया । प्राण शक्ति द्वारा प्राणिक हीलर्स आम जनमानुस की शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक, आर्थिक, एवं अन्य किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान करते हैं। जो भी लोग इस कैम्प में आए, सभी बहुत खुश होकर एवं अपनी समस्याओ का समाधान पाकर गए। हीलिंग कैम्प की व्यवस्थापक एवं अध्यक्षा श्रीमती शैल उनियाल ने सभी उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा “हम अपने गुरु के आदेशों का पालन करते हुए, देहरादून के हर घर में एक प्राणिक हीलर बनाने और लोगों के जीवन को सुखद बनाने के कार्य में संकल्पित रूप से कार्यबद्ध हैं”।
अपने संबोधन में श्रीमती सविता कपूर ने कहा – “इस प्रकार के कैम्प और ज्यादा होने चाहिए जिससे मानवता का भला होता है। मुझे इस कैम्प में आकर एवं हीलिंग प्राप्त करके बहुत अच्छा लगा और मैं आगे भी इसमें आना चाहूँगी और इससे जुड़ी रहना चाहूँगी”। कैम्प के चौथे दिन गामा जी ने अपने संबोधन में कहा “ मैं पिछले दस साल से शैल जी को देख रहा हूँ और वो निरंतर प्राणिक हीलिंग के माध्यम से समाज एवं जन कल्याण के कार्य में निरंतर लगी हुई है। इसके लिए उनकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है”।

यह भी पढ़ें 👉  संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रदेश अध्यक्ष राज्य आंदोलनकारी दिनेश गुरु रानी के नेतृत्व में राज्य में चलाया जा रहा अनूठा पौधारोपण अभियान 425 वें दिन भी जारी रहा।
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement