हर्षोल्लास से मनाई गई निगम की 69वीं वर्षगांठ

नैनीताल l भारतीय जीवन बीमा निगम ने 69 वीं वर्षगांठ पर सोमवार को समारोह आयोजित कर निगम की योजनाओं और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि वरिष्ठ नागरिक एवं निगम के सेवानिवृत्त शाखा प्रबंधक गोपाल सिंह बिष्ट ने इस मौके पर कहा कि निगम ने राष्ट्र हित में अहम योगदान दिया है। जिसे यथावत रखने की जिम्मेदारी वर्तमान में कार्यरत निगम कर्मियों और अधिकारियों की है। इस अवसर पर
विकास अधिकारी दीपक जोशी और श्री बीएस ह्यांकी के बेहतर कार्यों को लेकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक जितेन्द्र दसोंनी, रविकांत राजू, हेम कांडपाल,विजय पंत,गिरधर ढैला, मनीष कुमार, विनोद पंत,बालम सिंह, शैलेन्द्र जोशी व मोहित मौजूद थे।

Advertisement