हल्द्वानी में 10 नवंबर से 6 दिवसीय प्रक्षिक्षण कार्यक्रम का 15 नवंबर को सम्मन्न किया गया

नैनीताल l राज्य स्तर से कुमाऊ मडल के आरo एमo एनo सीo एचo ए o काउंसलर के होटल कुमाऊ इन् हलद्वनी मैं 10 नवंबर से 6 दिवसीय प्रक्षिक्षण कार्यक्रम का 15 नवंबर को सम्मन्न किया गया इस अवसर पर डॉ एच0सी0 पंत मुख़्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल द्वारा काउंसलर को प्रमाण पत्र वितरित किये गए।
मुख़्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा कहा गया कि मास्टर ट्रेनरों द्वारा 6 दिवसों मेआरo एमo एनo सीo एचo ए o कके समस्त सूचकांक, परिवार कल्याण , नवजात शिशु देखभाल, किसरावस्था, पोषण से सम्बंधित जानकारी दी गई. जिससे सभी काउंसलर अपने अपने क्षेत्रों पर जाकर महत्वपूर्ण जानकारी को लाभार्थियों तक पहचाये. प्रशिक्षण मे जनपद नैनीताल, जनपद अल्मोड़ा, जनपद पिथौरागढ़, जनपद बागेश्वर, जनपद चंपावत, जनपद उधमसिंह नगर के आरo एमo एनo सीo एचo ए o काउंसलर द्वारा प्रतिभाग किया गया ।
कार्यक्रम के मास्टर ट्रेनर के रूप पर डॉ अभिलाषा पांडे, डॉ मयंक, डॉ सिदार्थ पाटनी द्वारा प्रक्षिक्षण दिया गया । भारत सरकार से आए दल मे डॉ पुष्पा झां डॉ मिथुन दत्ता, डॉ धुर्वे कुमार द्वारा दिनांक 14 नवंबर एव 15 नवंबर को प्रक्षिक्षण कार्यक्रम पर पहुँच कर परिवार कल्याण के सम्बंध पर विशेष एव विस्तृत जानकारी देने के साथ काउंसलरों की दिये जा रहे प्रक्षिक्षण की जानकारी काउंसलर से जानी । कार्यक्रम का संचालन जिला कार्यक्रम प्रबंधक मदन मेहरा द्वारा किया गया. इस अवसर पर डॉ एच0सी0 पंत मुख़्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल, डॉ स्वेता भंडारी, मदन मेहरा, डॉ अभिलाषा पांडे, डॉ मयंक, डॉ मिथुन दत्ता, डॉ धुर्वे कुमार, दीवान बिष्ट, देवेंद्र बिष्ट आदि उपस्थित थे.।

यह भी पढ़ें 👉  एक पेड़ मां के नाम पर आयोजित हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं

Advertisement
Ad
Advertisement